जिले में हुई बारिश के चलते वैनगंगा नदी उफान पर चल रही है। इसी दौरान सतना जिले के अमरपाटन से धार्मिक कार्यक्रम में आए यूवकों से चार युवक शाम 4:00 बजे वैनगंगा नदी के मुगंवानी घाट पर नहाने गए जहां चारों युवक पानी के तेज बहाव में बह कर डूबने लगे। ग्रामीणों ने दो युवकों को तो बचा लिया पर दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना लगते ही बंडोल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया। 12 घंटे बाद दोनों युवकों के शव घाट से कुछ ही किलोमीटर दूर पाए गए।