जेल की दो महिला प्रहरियों को दूसरे जिलों में भेजा
- महिला जेल प्रहरी की जन्मदिन पार्टी का मामला
जोधपुर.
केन्द्रीय कारागार जोधपुर की महिला जेल प्रहरी के १५ अगस्त को जयपुर रोड पर देवलिया स्थित होटल में जन्मदिन मनाने के मामले में एक वरिष्ठ महिला जेल प्रहरी व एक अन्य प्रहरी को दूसरे जिलों में भेज दिया गया। जन्मदिन मनाने वाली जेल प्रहरी को सिरोही स्थानान्तरित कर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक (जेल) बीएल सोनी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इस आधार पर जोधपुर जेल की महिला प्रहरी सरस्वतीे को पाली और ग्यारसी को जालोर स्थानान्तरित कर दिया गया। दोनों को तुरंत प्रभाव से उपस्थिति देने की के निर्देश दिए गए हैं। सरस्वती वरिष्ठ जेल प्रहरी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें मिल चुकी थी। गत दिनों चिरमी के जन्मदिन पार्टी को आरोपी की तरफ से आयोजन बताकर वीडियो वायरल करने में उसकी भूमिका पर सवाल उठे थे। उदयपुर जेल के डीआइजी ने मामले की जांच कर जेल डीजी को जांच रिपोर्ट सौंपी थी।