Former Pakistan captain Rashid Latif recalled how former fast bowler Tanvir Ahmed introduced Dhoni to him on a phone call.“I remember I spoke to Tanvir Ahmed who had gone to the tour to Kenya in 2004. I was in England at the time. I spoke to him on phone,” Latif recalled in the latest episode of his YouTube show Caught Behind.
धोनी ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है तभी से ही भारतीय और वर्ल्ड क्रिकेट में उनके योगदान को याद किया जा रहा है, तमाम दिग्गज उनको उनके शानदार करियर और आने वाले भविष्य के बारे में शुभकामनाएं दे रहे हैं, इस दौरान धोनी के बारे में बात करते हुए कई ऐसे किस्से भी सामने आ रहे है जो आज तक फैंस को नहीं पता था, धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं और आने वाले समय में भी वो चर्चा के विषय बने रहेंगे। धौनी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद तलीफ ने बेहद हैरान कर देने वाला और दिलचस्प किस्सा सुनाया है आज किस्सा क्रिकेट में हम आपको वही किस्सा सुनाने जा रहे हैं।
#RashidLatif #MSDhoni #TanvirAhmed