सीतापुर- 20 साल पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुईं मारपीट चले ईंट पत्थर। पीड़ित पक्ष को आई मामूली चोटें। पीड़ित पक्ष ने विशेष समुदाय के लोगों पर ईंट पत्थर चलाने का लगाया आरोप। सूचना पाकर मौके पर पहुँचा भारी पुलिस बल। पीड़ित पक्ष ने थाने में दी तहरीर। पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार। मिश्रिख कोतवाली के टिकरा गांव का मामला।