England beat Australia by 2 runs in a very exciting match in the first T20 match, in this match, Australia opener David Warner scores a fantastic fifty. He scored 58 off 47 balls but this innings was not enough to win the match. During this innings, Warner has held a special record.
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बेहद रोमांचक मैच में 2 रन से हरा दिया, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए लेकिन यह पारी टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी। इस पारी के दौरान वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।अपनी 58 रनों की पारी के साथ ही डेविड वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
#ENGvsAUS #1stT20I #DavidWarner