Heavy rains in Mathura, UP on Friday evening became a disaster for the people. Roads filled with water. Flood-like conditions have arisen. The flow of water was so fast that many vehicles flowed into the river Yamuna. One of these vehicles was also that of a inspector.
यूपी के मथुरा में शुक्रवार शाम को हुई जोरदार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। सड़कें पानी से लबालब भर गई। बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि कई वाहन बहते हुए यमुना नदी में पहुंच गए. इन वाहनों में से एक वाहन एक दरोगा का भी था..स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए दारोगा को गाड़ी से बाहर निकाल लिया
#UttarPradeshNews #MathuraRain #Monsoon