भारत में कोरोनावायरस संक्रमित 40 लाख के पार, 4.77 करोड़ टेस्ट

Webdunia 2020-09-05

Views 34

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 40 लाख के पार पहुंची। भारत अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,511 नए मामले सामने आए, 11 लोगों की मौत। अब तक कुल 1,04,603 लोग स्वस्थ हुए हैं और 32,915 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में चार सितंबर को 62,132 नमूनों की जांच हुई। वहीं, अब तक कुल 16.67 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।


राज्य में संक्रमण से मृत्य दर 0.63 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.73 फीसदी है। वहीं, तेलंगाना में स्वस्थ होने की दर 75.5 फीसदी है। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 86,432 नए मामले सामने आए। इनमें से 70,072 स्वस्थ और 1,089 की मौत। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,23,179... इनमें से 8,46,395 एक्टिव मामले, 31,07,223 स्वस्थ और 69,561 की मौत... ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 10.59 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 4,77,38,491 नमूनों की जांच हुई।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी सुरक्षित और प्रभावी साबित होने से पहले किसी भी कोविड-19 टीके के उपयोग की सिफारिश नहीं करेगी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के समय पर पूरा होने में विलंब हो सकता है क्योंकि महामारी के चलते भूमि अधिग्रहण के काम में देरी हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 करने के उद्देश्य से अगले सप्ताह से लुटियंस दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर जांच शिविर लगाए जाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS