कांधला: भाकियू किसान सेना की बैठक, 8 सूत्रीय मांग प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Bulletin 2020-09-05

Views 5

शामली के कांधला कस्बे के दोनों नहरों के बीच भाकियू किसान सेना की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री के नाम आठ सुत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार को कैराना को सौंपा गया। इस दौरान भाकियू किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो सड़कों पर बैठकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।शनिवार को जनपद शामली के कांधला कस्बे के दोनों नहरों के बीच शनिवार को भाकियू किसान सेना के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रहीं है। किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। जबकि सरकार के द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते किसान अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। बैठक के बाद तहसीलदार कैराना प्रवीण कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक आठ सुत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से तीनों किसान विरोधी अध्यादेशों को तुरंत वापस लेने, बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने, 2020-2021 की सभी स्कूलों की फीस माफ करने, लॉकडाउन के दौरान किसानों के बिजली बिल माफ करने, गन्ना भुगतान मय ब्याज के अविलंब कराने सहित आदि मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर भाकियू किसान सेना ने सड़कों पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए रागिनी बजाने कि चेतावनी दी है। बैठक में विक्रांत चौधरी, सगीर त्यागी, इसरार त्यागी, पंकज ग्रेड, ठाकुर सुनील सोम, अशोक चौधरी, जगबीर फौजी, बिजेंद्र भारसी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS