IPL 2020 : Suresh Raina, Harbhajan Singh,list of 7 Players who will be missed in IPL|वनइंडिया हिंदी

Views 134

Chennai Super Kings (CSK) suffered another massive blow as Harbhajan Singh confirmed that he will be missing IPL 2020 due to "personal reasons". Bhajji had not traveled to the United Arab Emirates with the team. The veteran off-spinner is the second big name to miss the tournament for CSK after vice-captain Suresh Raina, who also withdrew citing personal reasons. Here is list of all 7 players who pulled out of IPL Season 13.

आईपीएल सीजन 13 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. दो हफ्तों का बस समय रह गया है. और इस दौरान खिलाडियों का आईपीएल से नाम वापिस लेने का सिलसिला जारी है. कई बेहतरीन खिलाडियों ने आगामी आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. कोई निजी कारणों की वजह से तो कोई अपने घरेलू क्रिकेट सीजन पर ध्यान लगाने की वजह से इस बार आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है. आइये हम आपको बताते हैं उन सात बड़े खिलाडियों के बारे में जिन्होंने इस बार नाम वापिस लिया है और आईपीएल में आप उन्हें खेलते हुए नहीं देखेंगे. लिस्ट में सबसे पहला और सबसे बड़ा नाम सुरेश रैना है. आईपीएल के दूसरे लीडिंग रन स्कोरर हैं. और निजी कारणों की वजह से सुरेश रैना ने नाम वापस लिया है.

#SureshRaina #LasithMalinga #UAEIPL

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS