प्राथमिक विद्यालय में बच्चे स्कूल ड्रेस और मास्क पाकर बहुत खुश हुए
#lockdown #coronavirus #schooldress #maskvitran #bacche #khush
उन्नाव. उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर सराय प्रथम में बच्चों को स्कूली ड्रेस का वितरण किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा वितरित किए गए ड्रेस को पाकर स्कूली बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस संबंध में बातचीत करने पर प्रधान शिक्षिका उर्मिला मिश्रा ने बताया कि आज विद्यालय के 60 छात्र छात्राओं को ड्रेस का वितरण किया गया। इसके साथ ही मास्क भी दिया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सीताराम, प्रधान शिक्षिका उर्मिला मिश्रा, अर्चना त्रिवेदी, कल्पना, शीला रानी रेखा द्विवेदी कलावती शिव देवी आशा सुनीता कमलेश जगत, मालती देवी आदि मौजूद थी।।