England vs Australia 2nd T20I: Playing XI of Both Teams for the 2nd T20I |वनइंडिया हिंदी

Views 14

Australia faced defeat from the jaws of victory after a middle-order implosion paved way for them to finish two runs short of England’ target in what turned out to be a cliffhanger of a first T20I at the bio-secure Ageas Bowl in Southampton.Coming into the second game, Australia would be hoping to turn the tide around. But will they make any changes to their playing XI?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 6 सितंबर को खेला जाएगा, पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में 2 रन से जीत हासिल की थी, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन टीम 2 रन से मैच हार गई, इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर और डाविड मलान ने शानदार बल्लेबाजी की थी, मलान को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया था, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे और सीरीज में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में दूसरा टी-20 मैच जीतना होगा, आईए जानें कैसा हो सकता है दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन ।

#ENGvsAUS #1stT20I #PlayingXI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS