IPL 2020: MS Dhoni waves at fans after getting a loud cheer in Dubai, Watch Video. Chennai Super Kings began practice for Indian Premier League 2020 on Friday and they saw a lot of fans cheering for them after training. The love and support for skipper MS Dhoni isn't restricted to India only as we all know.
धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार को तीसरे दौर के परीक्षण के नतीजे नेगेटिव आने के बाद नेट पर अभ्यास किया. गौरतलब है कि हाल के समय में सीएसके कैंप से कोई अच्छी खबर नहीं आ रही थी. लेकिन अब सीएसके के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. बता दें कि सुरेश रैना और हरभजन सिंह निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं.
#MSDhoni #MSDhoniFans #IPL2020