Record breaking cases of Corona are coming in the country. Every day more than 80 thousand new cases are coming and more than one thousand people are dying. With the ever increasing rate of Corona, India has now reached the second number in terms of number of infected. India has beaten Brazil and now it is only America.
देश में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. हर रोज 80 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार के साथ ही भारत अब संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने ब्राजील को पछाड़ दिया है और उससे आगे अब सिर्फ अमेरिका है.
#Coronavirus #Covid19 #India