बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर बिजौली के पास एक तेज गति ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार हाइवे पर गिर गया और पीछे ट्रक कुचल कर निकल गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहां पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया है कि पुलिस की गाड़ी वहां पर मौजूद को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। यह सवाल बकेवर पुलिस के ऊपर उठ रहा है।