Former Congress president and MP Rahul Gandhi is an attacker on the Modi government on the issue of economy and unemployment. Rahul Gandhi has once again targeted the central government regarding the falling GDP. He has tweeted that "There is another big reason for the historical decline in GDP - the Gabbar Singh tax of the Modi government is GST."
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने गिरती जीडीपी को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि "GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स यानी जीएसटी है.
#RahulGandhi #ModiGovernment #GST