कंगना रनौत और संजय राउत की जुबानी जंग से राजनीति तेज हो गई है. कंगना रनौत को धमकी दिए जाने से शिवसेना नेताओं की कड़ी आलोचना हो रही है. राजनीतिक विश्लेषक सोनम महाजन ने कहा, अगर इतने सालों से शिवसेना खान गैंग का सपोर्ट कर रही थी तो बीजेपी उनके साथ साथ क्यों गठबंधन में थी. कंगना ने बहुत लोगों का नाम लेकर टारगेट किया है. कंगना को इस्लामीकरण करने वालों का नाम भी बताना चाहिए.
#KanganaVsShivsena #KanganaVsKhans