Foreign exchange reserves reached record levels amid Corona crisis, know how much increase. While the business is getting affected in the Corona period, India's foreign exchange reserves are constantly increasing. It has reached a record level last week.
कोरोना काल में जहां कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते हफ्ते ये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. 28 अगस्त को हफ्ता खत्म होने के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 3.883 अरब डॉलर बढ़कर 541.431 अरब डॉलर के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया.
#ForeignExchangeReserves #RBI #IMF