रूट को लेकर विवाद, समान नम्बर के संदेह में दो बसें सीज
- दूसरे पक्ष की भी एक बस जब्त, दोनों के मालिक पाबंद
- परिवहन विभाग ने भी बसें री-सीज कर टैक्स चोरी व समान नम्बर से संचालन की जांच शुरू की
जोधपुर.
जोधपुर से फलसूण्ड व शिव रूट पर बसों के संचालन को लेकर चल रहे विवाद में देवनगर थाना पुलिस और परिवहन विभाग ने एक समान नम्बर के संदेह में रविवार को एक बस के चालान बनाकर सीज की। पुलिस ने दो दिन पहले ही दो बसें जब्त कर चालक गिरफ्तार किए थे। परिवहन विभाग ने टैक्स चोरी के संबंध में जांच शुरू की।
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि जोधपुर से शिव रूट पर संचालित बसों को लेकर भैरूसिंह व महिपालसिंह के बीच विवाद चल रहा है। गत १७ अगस्त को फलसूण्ड थाना पुलिस ने एक स्लीपर बस जब्त की थी। जो शनिवार को कोर्ट से छूटी थी। यही बस रविवार दोपहर बोम्बे मोटर्स सर्किल से सवारियां लेकर रवाना हुई। बस पर फर्जी नम्बर होने के संदेह में थाने के सामने पुलिस बस रोक ली। उस पर आगे-पीछे नम्बर घिसकर मिटा दिए गए थे। पुलिस ने चालान बनाकर दस्तावेज के अभाव में बस जब्त की। साथ ही परिवहन निरीक्षक रमेश चावड़ा को मौके पर बुलाया गया। परिवहन विभाग ने भी दुबारा चालान बनाकर बस री-सीज की।
विभाग का कहना है कि फर्जी नम्बर से संचालन के संदेह में बस जब्त की गई है। दो बसें देवनगर थाने में पहले से जब्त है। दस्तावेजों की जांच की जाएगी। टैक्सी चोरी व नम्बर में हेराफेरी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
झगड़े की आशंका पर दो बसें जब्त, दोनों चालक गिरफ्तार
बस के रूट को लेकर विवाद व झगड़े की आशंका पर चार सितम्बर की सुबह पुलिस बोम्बे मोटर्स सर्किल पहुंची थी, जहां से दस्तावेज के अभाव में दोनों बसें जब्त की गईं थी। चालक तेजाराम जाट व मजीद खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि दोनों मालिकों को झगड़ा न करने के लिए पाबंद कराया गया।
जारी होने से पहले ही लिखे बस पर नम्बर
बस ऑपरेटर का कहना है कि पुलिस ने रविवार को जो बस जब्त की वह बस शनिवार को फलसूण्ड थाने से छूटी थी। उसकी नम्बर प्लेट में हेराफेरी कर एक अंक बढ़ा दिया गया था। जबकि परिवहन विभाग ने यह पंजीयन अभी तक जारी ही नहीं किए हैं। वहीं, मूल पंजीयन नम्बर वाली बस परिवहन विभाग से ब्लैकलिस्टेड है।