Delhi Metro, which has been closed for almost five months due to Corona epidemic, is once again running on track. Delhi Metro stations will be started in three phases by 12 September… Before that today under the first phase of metro Operation has been started from 7 am to 11 am, then from 4 pm to 8 pm in the evening. In this phase, the metro will run in three phases. The metro trains and stations were completed before opening. Coach cleaning, he was disinfected. The CISF staff at the station will conduct security checks without touching you.
कोरोना महामारी की वजह से लगभग पांच महीने से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो आज एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने लगी है.12 सितम्बर तक तीन चरणों में दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों को शुरू किया जाएगा...उससे पहले आज पहले चरण के तहत मेट्रो का संचालन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शुरु किया गया है, फिर शाम को 4 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा. इस चरण में तीन फेज में मेट्रो चलाई जाएगी.मेट्रो ट्रेनों और स्टेशंस को खोलने से पहले पूरी तैयार की गई। कोच की सफाई की घई, उन्हें डिसइन्फेक्ट किया गया। स्टेशंस पर CISF कर्मचारी आपको छुए बिना सुरक्षा जांच करेंगे।
##DelhiMetro #Unlock4