लखीमपुर खीरी- महिला सम्बंधी मामलों के आरोपियों से रविवार को पुलिस रूबरू हुई। पुलिस ने जमानत पर चल रहे आरोपियों को थाने बुलाकर उन्हें दुबारा ऐसे हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई है। पुलिस इन आरोपियों के सहारे महिला सम्बंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटी दिखा रही है। एसओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि एसपी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर महिला सम्बंधी अपराधों के आरोपियों को थाने बुलाकर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है। कि वह अब दु बारा इन मामलों से दूर रहे। अगर दुबारा शिकायत मिली तो और कठोर कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया गया। साथ ही ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों की सूचना भी पुलिस से साझाकर समाज का माहौल खराब होने व किसी निर्दोष पर आरोप लगने से भी बचाया जा सकता है। पुलिस महिला सम्बंधी अपराधों के आरोपियों को भी सुधरने का पूरा मौका दे रही है। इसके लिए उन्हें अपराधों व खास कर महिला अपराधों से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस महिला सम्बंधी अपराधों में जेल गए लोगों पर बराबर नजर बनाए हुए है।