गंगा की कटान से सैकड़ो ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या
#lockdown #coronavirus #ganga ki katan #kishanpareshan #badisamasya
बिजनौर-पहाड़ो व मैदानी इलाकों में बेतहाशा हो रही बारिश की वजह से गंगा उफान पर है। ऐसे में गंगा किनारे बसे सैकड़ो ग्रामीणों के सामने गंगा कटान का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन उसके बावजूद सिचाई विभाग का एक भी अधिकारी इनकी सुध नही लेने पहुंचा। जबकि स्थानीय पुलिस ज़रूर इनकी निगरानी कर रही है।ग्रामीणों की माने तो कई बार शिकायत के बावजूद आज तक कोई भी जिला प्रशासन का अधिकारी इनकी सूद लेने नही आ रहा है।