बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में बदायूं-मुरादाबाद हाइवे स्थित जीटीआई कॉलेज के पास डीसीएम और बाइक की आमने सामने से हुई भिड़ंत में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। यह चारों एक कि बाइक पर सवार थे। मरने वालों में तीन लोग एक परिवार हैं। डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एक साथ हुई 4 लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।