ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश हो गया है. भारत में 42 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. GFX IN देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 90,802 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1,016 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4204613 हो गई है.
#Coronavirus #COVID19 #India