गोरखपुर। सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सपा कार्यकर्ताओं ने आज BRD के सामने ढोल बजाते मिठाई खिलाकर मना रहे थे खुशी। आज सीएम योगी ने 300 बेड के कोविड अस्पताल का किया था लोकार्पण। BRD के बाल सेवा संस्थान में में किया था लोकार्पण, सपा कार्यकर्ताओं का आरोप BRD मेडिकल कालेज में सपा सरकार के दौरान निर्मित 500 बेड के सुपर स्पेशलिस्ट बाल चिकित्सा संस्थान को CM ने कोविड अस्पताल बनाया। योगी सरकार बच्चों के उपचार के साथ साथ सरकार अब कोरोना मरीजों का भी करेगी उपचार। सपा कार्यकर्ताओं का कहना यह है सपा का 'विकास मॉडल' BJP सरकार को इससे सीख लेनी चाहिए।