बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की गयी जान, परिवार में मचा कोहराम

Patrika 2020-09-07

Views 11

बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की गयी जान, परिवार में मचा कोहराम
#lockdown #coronavirus #bijlivibhag #badilaparwahi #yuvakkigyijaan
फर्रुखाबाद विजली विभाग की लापरवाही से 2 अलग अलग थाना क्षेत्रों में मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया बही विजली विभाग की लापरवाही के चलते परिजनों ने चिलसरा रोड पर जाम लगा दिया मौके पर पुलिस पहुंची तो वही सदर विधायक सुचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए।फर्रुखाबाद पहला मामला कोतवाली कायमगंज के गांव अलादासपुर का है जहाँ ओमसरण उम्र 52 वर्ष अपने खेत में खड़ी फसल बाजरा में पानी लगाने गए हुए थे तभी वाहे वन विभाग सिशाम पेड़ के निचे आराम करने के लिए बैठे तभी उनको करंट लग गया करंट लगने से उनकी मौत हो गयी क्युकी बारिश होने की वजह से पेड़ गीला हो गया था जिसमे पेड़ के पास से 33000 की लाइन निकली हुयी थी जो पेड़ की टहनियों में छू रही थी जिसके कारन पेड़ में करंट दौड़ गया और बृद्ध की मौत हो गयी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS