जयपुर. पूर्व डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सचिन पायलट का 43वां जन्मदिन सोमवार को राज्य में उत्साह से मनाया गया। उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में बड़े स्तर पर आयोजन किए। कोरोना संकट के बीच पायलट समर्थकों ने जिस तरह आयोजन किए उसको लेकर कांग्रेस में भी खूब चर्चा रही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की है।