नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली-गार्डन हाउसिंग सोसायटी के अंदर सोमवार की रात दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में देर रात तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। नोएडा के डीसीपी सेंट्रल हरिश्चंद्र के मुताबिक, विराट और अरुण त्यागी नाम के दो प्रॉपर्टी डीलर का अजनारा ली-गार्डन के टॉवर-ए में दफ्तर था। इन दोनों का अन्य प्रॉपर्टी डीलर से किसी बात पर विवाद चल रहा था। सोसायटी की पार्किंग में बातचीत के दौरान दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है।