जब एक फौजी को फोन पर मिली धमकी तो परिवार सहित खुद को घर में किया कैद
#lockdown #coronavirus #corona #faujikomilidhamki #gharmehuakaid
कानपुर देहात-यूपी में योगी सरकार आते ही अपराधियो के पसीने छूटने लगे थे। अपराधियों को पुलिस ने सीधे सलाखों के पीछे भेज दिया। वहीं कुछ एनकाउंटर में मार दिये गये। मगर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो दबंगई कर लोगों को फोन पर इस तरह धमका रहे हैं कि भयभीत होकर परिवार सहित खुद को घर में कैद करके सुरक्षित किए हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र में सामने आया, जहां कस्बे के एक रिटायर्ड सीआरपीएफ के फौजी को एक नम्बर से फोन करके इस तरह धमकी दी गई कि फौजी ने परिवार सहित खुद घर में कैद कर लिया। ताला लटक रहे घर के बाहर लिखा गई कि अब यहां कोई नहीं रहता है। यहां तक कि फोन करने वाला खुद को एसपी बता रहा है।