प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं से संवाद किया। मोदी ने इंदौर में सांवेर के छगन लाल वर्मा, ग्वालियर की अर्चना शर्मा और रायसेन के सब्जी के ठेला लगाने वाले डालचंद्र से बातचीत की। उनसे पीएम स्वनिधि योजना से मिले ऋण के बारे में जानकारी ली। पूछा कि इस योजना से किस तरह फायदा हो रहा है। पीएम मोदी ने सबसे पहले इंदौर में झाड़ू बेचने वाले छगन लाल से बात की है। इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा है कि आप अपना व्यवसाय कैसे करते हैं। साथ ही उनसे यह भी पूछा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाते हैं कि नहीं। पीएम ने छगन लाल से यह भी पूछा है कि क्या आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। चगन लाल ने बताया कि हमें गैस चूल्हा और सरकारी घर के साथ ही लॉकडाउन में व्यवसाय ठप होने के बाद ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का भी लाभ मिला है। छगन लाल के पास में प्ला,्टिक की बोतल रखी थी पीएम मोदी ने उन्हें टोका और घड़े का उपयोग करने की सलाह दी।