इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब एक दर्दनाक हादसे में तीन नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना सांवेर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर खबर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक सांवेर ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले तीन नाबालिक बच्चे खेलते हुए तालाब की ओर चले गए, जिसमे से दो बच्चे एक ही परिवार के थे। तीनो बच्चे तालाब के किनारे ही खेल रहे थे कि अचानक बच्चों का पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में जा पहुंचे। जहां गहरे पानी में डूबने से तीनो की मौत हो गई । सूचना मिलते ही प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मौके पर पहुंचे और परिवार की सुध ली। मंत्री ने परिवार को ना सिर्फ ढांढस बंधाया बल्कि उनकी उचित मदद करने की बात भी कही। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।