Former fast bowler Shoaib Akhtar has lashed out at Pakistan head coach Misbah-ul-Haq|Oneindia Sports

Views 39

Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar has lashed out at head coach Misbah-ul-Haq for claiming that the T20 side was on the decline before he took over.Pakistan head coach Misbah-ul-Haq recently said that the T20 side was on decline when he took over. However, Pakistan have now slipped to the 4th spot in T20 rankings and are at the seventh spot in Test rankings.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते है, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 में टीम के खराब प्रदर्शन पर शोएब अख्तर ने टीम के कप्तान और कोच पर जम कर भड़ास निकाली थी, पाकिस्तान टीम को टेस्ट में हार मिली जबकि टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई, शोएब अख्तर टीम के हालिया टी20 प्रदर्शन से काफी नाराज हैं। उन्होंने टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक पर निशाना साधा। कोच की शिकायत पर अखतर भड़के और कहा कि ईमानदार लोग फैसले लेते हैं शिकायत नहीं करते।

#ShoaibAkhtar #Pakistanheadcoach #Misbah-ul-Haq

Share This Video


Download

  
Report form