जनपद अंबेडकर नगर के विकासखंड कटेहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर का कोटेदार मनमानी ढंग से राशन का वितरण करता है। जिसके कारण गांव के तमाम पात्र व्यक्ति राशन से वंचित रह जाते हैं। यह भी मामला प्रकाश में आया है कि तमाम परिवार परिवार के लोगों का नाम दूसरे परिवार में जोड़ दिया गया है। तमाम ऐसे लोग हैं जो काफी दिन पहले मृतक हो चुके हैं किंतु उनके नाम से राशन आ रहा है और कोटेदार उस राशन को हजम कर ले रहा है। यहां तक गांव वासियों के द्वारा शिकायत करने पर घर से भाग जाने के लिए कहता है और कहता है कि दोबारा दुकान पर मत दिखाई देना। नेटवर्क बड़ा कमजोर घाटोली करता है और ज्यादा पैसा लेकर के लोगों को राशन देता है। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय को भी ग्राम वासियों ने शिकायती पत्र देकर जांच करने की मांग की है किंतु अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई।