A big scam has surfaced in the Prime Minister Kisan Samman Nidhi, the most popular scheme of the Modi government. The Tamil Nadu government found that over 110 crore payment was fraudulently withdrawn online. This all happened with the help of government officials and some local politicians. The Tamil Nadu government's revelations of this scandal have stirred authorities.
मोदी सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. तमिलनाडु सरकार ने पाया कि धोखाधड़ी करके 110 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान ऑनलाइन निकाल लिया गया. यह सब सरकारी अधिकारियों और कुछ स्थानीय राजनेताओं की मदद से हुआ. तमिलनाडु सरकार के इस घोटाले के खुलासे से अधिकरियों में हड़कंप मच गया है.
#PMKisanSammanYojna #TamilNadu #PMKisanYojna