A message has gone viral on social media. The news is circulating that under the Prime Minister’s Kanya AYUSH scheme, the Center is transferring Rs 2,000 to each girl’s account. A video on this is also going viral on YouTube. The video, which was posted in February, also received nearly 2,000 views. To know truth watch video,
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद लुभावना मैसेज वायरल हो रहा है. इस वायरस मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना के तहत हर बच्ची को 2000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. इस योजना को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म पर कई मैसेजे वायरल किए जा रहे हैं. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार इस योजना के तहत ये राशि हर बच्ची के खाते में सीधे ट्रांसफर कर रही है. जानिए क्या है सच?
#FactCheck #KanyaAyushScheme