वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक होटल में 23 साल के एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। युवक का नाम चंदन यादव है, जो महाराष्ट्र का रहने वाला है। चंदन दो दिन पहले 7 सितंबर को होटल आया था, सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मंगलवार की शाम होटल स्टाफ को शक हुआ। खिड़की से झांककर देखा गया तो अंदर युवक का शव लटकता मिला। युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसके चेहरे पर नोट और सिक्के चिपके हुए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।