बलिया-रंगरलियां मनाते बुजुर्ग दीवान को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा,पकड़े जाने के बावजूद ग्रामीणों को पुलिस का रौब दिखा हड़काया,घर के छत पर महिला के साथ मना रहा था रंगरलियां,ग्रामीणों ने दीवान को बंधक बना कर स्थानिय थाने और SP को दी सूचना,दीवान को मौके से ले जाने के समय ग्रामीणों से पुलिस की हुई नोकझोंक,ग्रामीण दिवान के खिलाफ मुकदमा लिखाने पर अड़ेSP ने मामले को संज्ञान में लेकर दीवान पर कड़ी कारवाई करने को कहा,मनियर थाने के एक गांव का मामला।