गोंडा में 5 लोगों की डूबकर हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के रेस्क्यू पर सवाल- जहरीली गैस से नहीं गई किसी की जान। कुएं में पानी भरने से पांचो की मौत। फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कुएं में भरा गया पानी। पांचों युवकों के फेफड़े में मिला पानी। 20 साल से कुएं का सोता सूखा था। केवल बरसाती पानी ही कुएं में भरा था। रिपोर्ट सामने आने के बाद क्या तय होगी भूमिका। पुलिस, फायर ब्रिगेड में कौन मौत का जिम्मेदार।