Matri Navami 2020: मातृ नवमी श्राद्ध शुभ मुहूर्त | मातृ नवमी पूजा मुहूर्त|Matri Navami Shubh Muhurat

Boldsky 2020-09-10

Views 3

In the month of Ashwin, Matri Navami date is called Navami of Krishna Paksha i.e. Navami of Pitru Paksha. On the day of Navami, shraddha is performed for the late women of the mother and family. So let us also know when is Matri Navami date, auspicious time for Matri Navami date and important things about the method of Shraddha to be done on Matri Navami date. Watch the Video and Know Matri Navami Shubh Muhurat.

मातृ नवमी तिथि अश्विन माह में कृष्ण पक्ष की नवमी यानि पितृ पक्ष की नवमी को कहा जाता है। नवमी तिथि के दिन माता और परिवार की दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है। तो आइए आप भी जानें मातृ नवमी तिथि कब है, मातृ नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त और मातृ नवमी तिथि को किए जाने वाले श्राद्ध की विधि के बारे में जरुरी बातें। मातृ नवमी 2020 मातृ नवमी 11 सितंबर 2020, दिन शुक्रवार को है। मातृ नवमी तिथि प्रारंभ: 11 सितंबर 2020, शुक्रवार सुबह 03:34 बजे से। मातृ नवमी तिथि समाप्त: 12 सितंबर 2020, दिन शनिवार सुबह 04:19 बजे। अश्विन मास में कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के दिन मातृ श्राद्ध कर्म किया जाता है। नवमी तिथि के दिन श्राद्ध करना बहुत श्रेष्ठ माना जाता है। नवमी तिथि के दिन माता और परिवार की दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध किया जाता है। जिसे मातृ नवमी कहते हैं। मातृ नवमी का श्राद्ध कर्म करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। मातृ नवमी श्राद्ध के दिन घर में पुत्रवधुओं को उपवास रखना चाहिए। क्योंकि इस श्राद्ध को सौभाग्यवती श्राद्ध भी कहा जाता है।

#MatriNavami2020 #MatriNavami #MatriNavamiShubhMuhurat

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS