केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ई-चौपाल में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
#lockdown #coronavirus #smritiirani #e-chaupal #bawal
अमेठी-केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कोरोना काल के समय मे भी अमेठी की जनता से सम्पर्क बनाए रखने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेठी के लोगो से लगातार रूबरू हो रही है। और गांव गांव मे ई-चौपाल के जरिये आम जनता की समस्याओ को सुनकर उनका निस्तारण भी करवा रही है। इसी क्रम मे शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिन्दुरिया गांव मे ई-चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें दीदी स्मृति ईरानी वहां के ग्रामीणों की समस्याओ को सुन रही थी और मातहतों द्वारा उसका निस्तारण भी करवा रही थी। जिसमें एक शिकायतकर्ता ने शौचालय को लेकर शिकायत किया यह बात वहां के प्रधान पति को अच्छी नहीं लगी।और ई चौपाल खत्म होते ही प्रधान पति ने शिकायतकर्ता को मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। बिडियो वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।