The construction of Shri Ram temple in Ayodhya has not even started, meanwhile, there has been a case of forgery from the account of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. Millions of rupees have been withdrawn from the trust's account through clone checks. About 6 lakh rupees have been withdrawn. In this case, Champat Rai of Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust has filed a case against unknown people in Kotwali Ayodhya.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण अभी शुरू भी नहीं हुआ है, इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट से फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है. ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के जरिए से लाखों रुपए निकाल लिए गए हैं. करीब 6 लाख रुपये निकाले गए हैं. इस मामले में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कोतवाली अयोध्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भारतीय स्टेट बैंक नए घाट अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से खाता खुला हुआ है.
#AyodhyaRamMandir #RamJanmbhoomiTrust #UttarPradesh