सरकार की इस बड़ी योजना का 10 वर्षों से लोग कर रहे हैं इंतजार
#lockdown #coronavirus #sarkar #yogena #10varsoseintizar
कानपुर देहात-देश के पीएम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते हैं। यूपी के सीएम भी यूपी में अधिक से अधिक इंडस्ट्री लगाकर युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कर रहे हैं। इंडस्ट्री लगाने को लेकर उद्धमियो से बात भी कर रहे हैं, बावजूद इसके यूपी में ऐसा कुछ होता नही दिखाई पड़ रहा है। सरकार के दावे का असर धरातल में कुछ भी होता नही दिखाई दे रहा है। कानपुर देहात में मूसानगर क्षेत्र के बीहड़ इलाके में लैंको और हिमावत कम्पनी ने 2 पॉवर प्लांट लगाये जाने के लिये किसानों की भूमि अधिग्रहण की थी और किसानों को मुआवजा भी दिया जा चुका है। पावर प्लांट लगाने के लिये भूमि पूजन भी हो गया था, लेकिन लगभग 10 वर्ष बीतने के बावजूद प्लांट लगाने का काम अब तक शुरू नही हो सका है। वहीं किसानों को रोजगार के लिये दूसरे राज्यों में नौकरी करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।