भिटौरा ब्लाक के गौरा चुरियारा ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन के अंदर बाहर दोनों जगहों पर घूर पड़े हैं जिससे वहां पर गन्दगी का अम्बार लगा है पिछले वर्ष डी0एम अंजनेय कुमार ने कई प्रधानो की शिकायत पर गाँवो के किनारे पड़े घूर और गन्दगी को हटवाया था इस गाँव की सफाई भी गयी थी जो पूरे जिले में चला लेकिन कुछ दबंगो के द्वारा पंचायत भवन के अन्दर भैंस बांधना और घूर डालते हैं प्रधान ने कई बार मना किया लेकिन दबंगों ने घूर डालना बंद नही किया जिसकी शिकायत लेखपाल और उच्चाधिकारियों से भी की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। पंचायत भवन गौरा चुरियारा में जो टायल्स लगी है वह भी कंडम क्वालटी की लगी है अभी से टूटने लगी है कमीशन के चक्कर में अधिकतर ग्राम पंचायतों में घटिया किस्म की टायल्स लगाई गई है जो अभी एक साल का समय पूरा नहीं किया है गौरा चुरियारा में बन रहा शौचालय निर्माण घटिया किस्म ईट और सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।