महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच विवाद को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पारुल खेड़ा ने कहा, कंगना और संजय राउत दोनों के तेवर काफी सख्त हैं. दीपिका को क्यों नहीं वाई कैटागरी की सुरक्षा मिली. कंगना रनौत को ही क्यों सुरक्षा दी गई. कई और भी एक्टर हैं जिन्हें थप्पड़ पड़े हैं, लेकिन उन्हें सरकार ने कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई, ऐसा क्यों?
#संजय_राउत_माफी_मांगो #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas