उत्तर प्रदेश के फ़र्रुखाबाद जनपद मे पिछले 24 घंटो मे दो दलित की हत्याये होने से जिले मे हड़कंप मच गया है और पुलिस एक हत्या मे न तो आरोपियों की गिरफ्तारी कर पायी है और दूसरे दलित की हत्या देर रात हो गयी लेकिन पुलिस की मनमानी फिए एक बार सामने आई है और म्रतक दलित अधेड़ का शव जबरन ग्राम से उठा कर पोस्ट्मार्टम हाउस मे ले आकर रख दिया है
जिले मे पहेला मामला थाना क्षेत्र मेरपुर मे एक दलित युवक की कल देर रात गोली मार दवंगों ने हत्या कर दी और दवंग हत्यारे फरार हो गए बही जनपद मे 24 घंटे भी नहीं गुजरे की एक और दलित की हत्या कर दी गयी मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के गुगौरा ग्राम मे म्रतक अधेड़ घूराईलाल खेत पर गया और बापस घर नहीं आया देर रात परिजनो ने जब अधेड़ की खोज बिन की तो पता चला कि घूराईलाल का शव खेद मे पड़ा पाया गया म्रतक का शव खेत मे पड़े होने कि सूचना जब परिजनो को लगी तो हड़कंप मच गया और ग्रामीणो मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर जाकर चंद मिनट मे जाच प्रक्रिया पूरी कर म्रतक दलित अधेड़ के शव को जबरन ग्राम से उठा कर पोस्ट्मार्टम हाउस भेज दिया और और मामले को दवाने मे जुट गयी है बही परिजनो की माने तो हत्या होने की बजह साफ नहीं है लेकिन पुलिस बल प्रयोग कर शव को उठा लिया और पोस्ट्मार्टम के बाद कार्यबाही की बात कह रही है बही दलित की हत्या के मामले जब पुलिस अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो देर अधिकारियों जबाब नहीं मिल सका लेकिन सवाल यह खड़ा हो जाता है जिले मे लगातार हो रही दालतों की हत्याओ पर सरकार के तैनात अधिकारी खाना पूर्ति मे जुटे रहेने के सिबाय कोई खास काम करते नजर नहीं आ रहे है