लखीमपुर खीरी। शहर में टप्पेबाज एक बार फिर सक्रिय हो गए है। नीले रंग की अपाचे बाइक से शहर की प्रतिष्ठित ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचे टप्पेबाजों ने ज्वैलरी देखने के बहाने 80 ग्राम सोना चोरी कर लिया और भाग निकले। टप्पेबाजों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।शहर निवासी किरन अग्रवाल ने बताया कि संकटा देवी रोड स्थित सराफा बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। बृहस्पतिवार सुबह 11:30 बजे दो युवक नीले रंग की अपाचे बाइक से आए। इस दौरान पुत्र आदर्श अग्रवाल दुकान पर बैठा था। दोनों ग्राहकों ने सोने के जेवर दिखाने को कहा। बेटे ने जेवर दिखाए, जिसमें से दोनों ने सोने का ओम लिखा एक पैंडल दो हजार रुपये में खरीदा और रुपये भी दे दिए। फिर और जेवर दिखाने को कहा। इस पर बेटे ने जेवर का डिब्बा लाकर रख दिया और दिखाने लगा। इसी बीच टप्पेबाजों ने 80 ग्राम सोने के जेवर गायब कर जेब में रख लिए, और सामान नापसंद बताकर दुकान के बाहर निकल गए। कुछ देर बाद जब बेटे ने डिब्बा चेक किया तो देखा 80 ग्राम जेवर गायब था। वह जब तक दुकान से बाहर आता।