Suzanne Khan was spotted outside a Salon in Juhu. For this visit, she chose a look that was comfortable as well as stylish. Suzanne wore a black color top, which was made of mixed wool fabric. Vertical knitting was done in this top. It had sleeveless and round neckline designs. At the same time, a thin border of white color was made from the neckline to the armholes, which was further improving its design.
पजामा और टी-शर्ट लुक में सिलेब्स को देख-देखकर बोर होन वाले फैन्स को आखिरकार कुछ स्टाइलिंग रिलीफ मिला। रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान से लेकर श्रद्धा कपूर को ऐसे कपड़ों में स्पॉट किया, जो दिखने में वैसे तो कैजुअल थे, लेकिन उनमें स्टाइल एलिमेंट भी काफी था। इन दोनों ने अपने इस अंदाज के साथ सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने के रूल को फॉलो किया था।
#Sujjainkhan #Shraddhakapoor #Salon