Simmons and Bravo shared a massive 138-run stand to guide Trinabago Knight Riders to fourth CPL title. Simmons slammed unbeaten 89 off 49 balls while Bravo scored 58 off 47 balls to remain not out. Chasing a 155-run target TKR lose early two wickets but the Caribbean duo shared one of the best partnerships in tournament history to make it easy for TKR.
10 सितंबर को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पूरे सीजन अपना दबदबा बनाने वाली शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लुसिया जुक्स को हराकर चौथी बार सीपीएल खिताब पर कब्जा किया फाइनल मैच में नाइट राइडर्स ने कप्तान किरोन पोलार्ड के नेतृत्व में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेंट लूसिया जूक्स को 8 विकेट से हरा दिया,
सेंट लूसिया जूक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
#CPL2020 #TKRvsSLZ #Finalhighlights