कांधला कस्बा निवासी एक युवती को कई दिन पूर्व एक युवक बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया था। आरोप है कि युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवती को बरामद करने के साथ हीं आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। कस्बा निवासी युवती को एक युवक कई दिन पूर्व बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया था। मामले में युवती के पिता ने कस्बे मोहल्ला नई बस्ती निवासी नौमान पुत्र सद्दीक पर अपनी पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने युवती को कस्बे के रेलवे स्टेशन से बरामद कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को भी कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड से गिरफ्तार जेल भेज दिया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। -