Nationalist Congress Party (NCP) Chief Sharad Pawar said he has no connection with actor Kangana Ranaut's property, which was demolished by the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)."I have no connection with the building, which was demolished by BMC. Her allegations against me are totally false," Mr Pawar told reporters on Thursday.Watch video,
कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग चल रही है. तो इस बीच अब इस जंग से एनसीपी ने खुल को सेफ जोन में कर लिया है. क्योंकि जब से कंगना के दफ्तर पर बीएमसी का बुलडोजर चला है तब से ही महाराष्ट्र सरकार जनता के भी निशाने पर है. कंगना के खिलाफ हुई कार्रवाई पर बोलते हुए अब NCP के चीफ शरद पवार ने कहा कि ये निर्णय बीएमसी ने लिया था. इस फैसले के पीछे राज्य सरकार की कोई मंशा नहीं थी.देखें वीडियो
#KanganaRanaut #SharadPawar #UddhavThackeray