कंगना का घर तोड़ा, दाऊद का घर क्यों छोड़ा? क्या अंडरवर्ल्ड डॉन से डरती है BMC? मुंबई में दाऊद के अड्डे पर क्यों नहीं चला हथौड़ा? इस मुद्दे पर दिल्ली से दर्शक श्रेया पाठक ने कहा, हम बात करते हैं कि देश में महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा, लेकिन जब किसी बड़ी हस्ती के साथ ऐसा होता है दुख होता है. समाज में अब भी शोषित हैं, हम कुछ नहीं बोल सकते हैं. कंगना रनौत के साथ जो हुआ, उसका समाज में अच्छा मैसेज नहीं गया है.
#संजय_राउत_माफी_मांगो #कंगना_से_बदला_क्यों #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas